लोग आप से क्यों प्रभावित होते है

Kunal Kumar
4 min readJul 30, 2021

--

जब आप को लगता है की सब कुछ खत्म हो गया आप हार चुके है जीवन आप को हर दिन नयी चुनौतियां देने लगे जिसके लिए आप तैयार नहीं है आप स्वतंत्रता चाहते है अपनी आर्थिक स्थिति से आप स्वतंत्रता चाहते है अपनी मानसिक स्थिति से आप स्वतंत्रता चाहते है अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी से आप स्वतंत्रता चाहते है अपनी सामाजिक स्थिति से जिसके वजह से आप को अपने आने वाले कल की चिंता सताने लगी तो आप कुछ महत्वपूर्ण नियमों को आत्मसात कर ले फिर इसका जादू आप कुछ दिनों मे देखने लगेगे

वो जिस स्वतंत्रता की आप को तलाश है वो आप को हर बोझ से मुक्त कर देगी

लोगों को प्रभावित करने के तरीकों पर काम करे

अक्सर लोग आप से क्यों प्रभावित होते है

आप का माहौल देखकर,

आप का नजरिया देखकर,

आप का तजुर्बा देखकर,

आप की शिक्षा देखकर,

आप का व्यवहार देखकर,

आप का पैसा देखकर,

आप की क्षमता देखकर,

अक्सर यही तथ्य किसी को प्रभावित करती है इसी से वो किसी व्यक्ति से प्रभावित होते है या फिर अप्रभावी

अपनी राय वो इन्हीं तथ्यों की कसौटी पर करते है

मगर क्या ये सम्पूर्णवादी नजरिया है इस पर विचार करते है वो कौन से गुण आप मे होने चाहिए जो तुरंत प्रभावशाली हो सकते है

1. लोगों का सदैव आत्मसम्मान करना जिनके वो हकदार है उनके सम्मान की सदैव रक्षा करना

2. उनके मदद के लिए सदैव तत्परता दिखना उन्हें जिस मदद की आवश्यकता है उसकी पेशकश करना

3. लोगों को अपने जीवन मे महत्व देना अगर आवश्यक नहीं भी है फिर भी उनसे जरूरी मसले पर सलाह लेना क्या पता उनकी कही कौन सी बात आप के बहुत काम आ जाए

4. सदैव लोगों से उनके फायदे के बारे मे बात करना ना की अपने फायदे के बारे मे जिससे लोग धीरे आप पर विश्वास करना सीख जाएंगे

5. लोगों के साथ सदा दोस्ताना तरीके से पेश आए जिससे वो धीरे -धीरे आप के साथ सहज होने लगेगे

ये सारी बातें बिलकुल साधारण है मगर बेहद खास है जो की अपना प्रभाव अवश्य दिखाती है आप अगर इन बातों पर गंभीरता से अमल करेगे तो आप लोगो को प्रभावित तो करेगें ही साथ ही साथ आप उनके नजरो मे आम इंसान से खास इंसान बन जाएगें जो उनमें बेहद लोकप्रिय है

“ लोगों की सहायता करके हम स्वंय की ही सहायता कर रहे है जो खुद के परिवर्तन की मजबूत नींव तैयार कर रही है “

किसी के दु:ख मे काम आए

किसी के आंसुओं को मिटाये

हर उदास भरे चेहरे पर आप

बनके उनकी मुस्कान लौट आए

अधिक से अधिक लोगों से जान पहचान बढ़ाएं

आप को जीवन को एक अलग नजरिये से देखना चाहिए जिसमें ऐसे लोग भी होगे जो आप को बेहद पसंद करते होगे तो कुछ ऐसे भी होगे जो आप को बिलकुल ही नापसंद करते होगे तो आप को इस क्षेत्र मे सुधार करने की आवश्यकता है जैसे किसी को आप पसंद नहीं करते या फिर आप को वो पसंद नहीं करता तो जब आप पहली बार मिलेगे तो कुछ खास बदलाव नहीं होगा बस शिष्टाचार के जैसे मुलाकात होगी फिर जब आप उससे दूबारा मिलेगे या वो आपसे दूबारा मिलेगे जो ये मुलाकात शिष्टाचार से थोड़ी आगे बढ़ेगी इसी तरह से जब मुलाकात का सिलसिला बढ़ने लगेगा तो एक दिन ऐसा भी आएगा जब आप एक दूसरे के बेहद करीब आ जाएगें एक दूसरे की भावनाओं को समझने लगेगे और उसकी कद्र भी करेगे

ये आपके हर विरोधियों के लिए सबसे अच्छा विकल्प है जो आपकी छवि का एक औसत भाग के बारे मे जो विचार बनाए हुए है उसमे सुधार करने के लिए इससे बेहतर विकल्प कुछ हो ही नहीं सकता इसलिए कोशिश करे की आप जितने लोगो से अधिक मिले वो आप के लिए उतना ही बेहतर है और इस प्रक्रिया को उन लोगों के साथ दोहराते रहे जिनसे आप मिलते है

1. अधिक लोगों से मिलने से अलग -अलग विचारों से आप परिचित होगे जिससे विरोधाभास से निपटने मे आप स्वंय ही निपूर्ण हो जाएंगे

2. आप मे संयम बढ़ेगा

3. आप अधिक से अधिक विनम्र बन जाएंगे

4. आप मे अनुशासन और ज्ञान दोनों का स्तर काफी ऊंचा पहुंचे जाऐगा

5. आप के लिए सफलता और असफलता एक समान हो जाएगी तो आप को जिम्मेदारी और आत्मसंतुष्टि की कमी नहीं आने देगी जो आप को स्वत: ही सफल और लोकप्रिय बना देगी

“ अगर आप लोगो का भरोसा जीतते है तो आप को कभी कोई हरा नहीं सकता है “

पूरा पढ़ने के लिए link पर जाये

--

--

Kunal Kumar

I am a writer, wants to motivate the world through my poems and article.