Kunal Kumar
5 min readJul 28, 2021

बड़ा सोचकर बड़े बन जाए

बड़ा सोचकर बड़े बन जाए कहने का तात्पर्य है की जिस तरह की सोच को हम जीवन मे बढ़ावा देगे हम स्वंय भी वैसे ही बन जाएगें मगर इसमे सबसे प्रमुख बात यह है की हम सदा अपनी सोच को सकारात्मक रखे और बड़ा सोचे

इसके लिए हमे सदैव जीवन मे कुछ प्रमुख बातो पर हमेशा से काम करने की आवश्यकता है
1. अपने खुद के कार्य पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है बिना किसी अवरुद्ध के परस्पर गंभीरता पूर्वक
2. बाधाओं को पार करने के लिए सदैव तैयार रहना है कभी भी बाधाओं से ना ही विचलित होना है और ना ही भ्रमित होना है अपने लक्ष्य के प्रति बिलकुल स्थिर रहना है
3. शुरुआत करने के लिए हमे सदैव तत्पर रहना चाहिए इसमें किसी भी तरह का टालमटोल खुद के बेहतर भविष्य मे सबसे बड़ी बाधा हो सकती है इसलिए इसे सदैव अपने सोच का हिस्सा नहीं बनने देना है
4. अपनी गलती को खुलकर स्वीकार करना इसमे कोई भी समझौता ना करे अगर आप का अभिमान आपको आप की गलती को स्वीकार करने नहीं दे रहा है तो आप वास्तव मे बहुत कुछ खो सकते है
ये तुरंत ना हो मगर धीमी गति से इस प्रतिक्रिया की शुरुआत हो जाती है इसलिए जीवन को सुधार की प्रक्रिया के नजर से अगर आप देखते है तो आप अपनी सोच को हकीकत मे बदलने की काबिलियत खुद मे ले आते है
5. लोगों की हर बात मे आप दिलचस्पी ले अगर आप के परिचित व्यक्ति कुछ कह रहे है तो उनकी बातो को ध्यान से सुने और उनके हर भावना के साथी बने
सुख मे उनकी खुशीयां का जश्न मनाये दु:ख मे उनका साथ दे उनका हौसला बढ़ाएं ताकि आने वाले समय मे वो लोग ही आप के सबसे बड़े प्रसंशको मे शामिल रहेगे
6. सदैव किसी के भी साथ बहस करने से बचे क्योंकि इसमें आप की ऊर्जा भी बर्बाद होगी और आप का कीमती समय भी नष्ट होगा
इससे हो सकता है की आप मानसिक रूप से परेशान हो जाए तो ऐसे कार्यो मे ही क्यो पड़ना
7. लोगों को अगर आप उनकी गलतियां बताना चाहते है तो सबसे पहले अपनी गलतियों का जिक्र करे फिर उनकी गलतियां को उनकी शायद भूल जाने वाली बात कहकर बताएं इससे उन्हें गलतियां का एहसास भी होगा तथा उन्हें बुरा भी नहीं लगेगा
8. लोगों का सदैव सहयोग हासिल करे इसके लिए शायद आप को भी उनका सहयोग करना पड़ेगा मगर आप का ये सहयोग आप के आने वाले भविष्य के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करेगा
9. सामने वाले किसी भी व्यक्ति को कभी भी अपमानित ना करे सदैव आप उनके सम्मान की रक्षा करे जिससे जीवन मे धीरे-धीरे आप का सम्मान बढ़ने लगेगा और आप की ख्याति बढ़ने लगेगी
10. जीवन मे सदा कोशिश करे की आपको लोगों का सहयोग मिले आप के हर कार्य मे लोग आप का सहयोग स्वत: ही करने चले आए इस प्रकार आप जीवन मे लोगों का विश्वास जीते
ये वो साधारण सी छोटी सी बाते है जो आम दिन चर्या मे होती है अगर हम इसमे सुधार करे तो हमे इसका जबरदस्त फायदा अपनी उद्धेश्य की प्राप्ति मे मिलेगा
आप सब ने कछुआ और खरगोश के दौड़ प्रतियोगिता की कहानी अवश्य सुनी होगी तो ये जान ले हमे लापरवाह खरगोश नहीं बनना है जो जीत के लिए इतना आश्वस्त था की हार गया
हमे कछुए की चाल से धीरे-धीरे चलकर गंभीरता पूर्वक अपनी सोच को हकीकत का स्वरूप देना है
भोजन का स्वाद लेने के लिए भोजन बनाने की विभिन्न प्रक्रिया होती है तब अंत मे भोजन का स्वाद प्राप्त होता है ठीक उसी प्रकार बड़ी सोच को पूरा करने के लिए भी विभिन्न चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा हमारे लिए महत्वपूर्ण है हम अपने बड़ी सोच के सहारे सफल बनने के लिए उन महत्वपूर्ण शुरुआती चरणों पर गंभीरता से ध्यान दे तभी कुछ प्राप्त हो पायेगा जब तक नींव मजबूत नहीं होगी मकान भला कैसे मजबूत होगा साथ ही साथ टिकाऊ भी कैसे रह पाएगा

खुद को कभी भी कम मत आके

एक बार विस्मृत होकर हि्दय मे झांके

चमकीले आशावादी शब्दो का ही उपयोग करे

अपनी क्षमताओं का ना दुरूपयोग करे

असफलता, हार ,दु:ख ,निराशा के भाव

मे भी सदैव बनाए आस रखे

अपनी सबसे बड़ी पराजय मे भी

जगाए विश्वास रखे

अपनी दृष्टि को नया विस्तार दे

अपनी सोच को एक नया संसार दे

अपनी हर गुणो को आधार दे

अपनी बुद्धि विवेक कौशलता को सुखी संसार दे

बड़ी सोच का मतलब बड़ा सोचना तो है पर सबसे महत्वपूर्ण है उसे पूरा करना तथा उस बड़ी सोच के सहारे खुद को जीवन मे बड़ा व्यक्ति, महत्वपूर्ण व्यक्ति या फिर समाज का सबसे क्षमतावान व्यक्ति के रूप मे खुद को स्थापित करना

मेरे शब्दों का संसार

ज्यादा हसीन है

यहाँ हर कोई खुशहाल

नहीं कोई यहाँ गमगीन है

बड़ी सोच रखने से बड़ा कैसे बन सकते हैं

सबसे पहले तो जो डर और जो भ्रम आप को हमेशा जंजीर मे जकड़े रहता है उससे हमे बाहर आना है
अपनी नौकरी को लेकर चिंता और नौकरी खोने की चिंता ये ऐसी भावना है जो किसी भी मनुष्य को आगे की ओर नहीं देखने देती है सदैव जाल मे फंसाये रखती है इसी जाल के भम्र से ही तो बाहर निकलना है ताकि हम बड़ा सोच सके और कुछ बड़ा कर सके इसके लिए मन का एकाग्र और शांत होना बहुत ही आवश्यक है
जीवन मे अगर कुछ हासिल करना है तो पहली बात डरना छोड़ दे दूसरो के पास जो कुछ है उस पर ध्यान ना दे क्योंकि इससे आप का आत्मविश्वास नही बढ़ेगा बल्कि आप का लालच बढ़ेगा जो आप को बड़ा तो सोचने देगा मगर उसे पूरा करने नहीं देगा क्योंकि आप के अंदर अपने सपने को पूरा करने का समर्पण ना होकर लालच की महत्ता उपलब्ध होगी
सदैव इस तरफ ध्यान दे की आप जितनी देर काम करते है उसके अनुरूप आप को मिलने वाली आय से आप संतुष्ट है
इसका विचार सर्वप्रथम करे फिर अपने दृष्टिकोण को एक नये रूप मे परिवर्तित करे और उन संभावनाओं की तलाश करे जो आप के सपनों को पूरा करने मे सहायक होगा जहाँ आप अपने हिसाब से कार्य कर सकते है बिना किसी के रोक टोक के ऐसे विकल्प वास्तव मे उपलब्ध है बस जरूरत है उसे ढूंढने की बस अपने आंख कान नाक सब खुले रखें और हर दिन उन संभावनाओं की तलाश करे जो आपको अवश्य मिल जाएगा जिससे आप की बड़ी सोच हकीकत का रूप इख़्तियार कर लेगी

बड़ी सोच ही करती अक्सर बड़ा निर्माण

सदियो से बंजर पड़े भूमि पर ही खड़ा होता

आलीशान मकान

सोच समझ कर कार्य करना ही

दिलाता जीवन मे मान सम्मान

पूरा पढ़ने के लिए link पर जाये

Kunal Kumar

I am a writer, wants to motivate the world through my poems and article.